सरसों तेल दाम बढ़े
Bihar Board News

सरसों तेल की कीमत में जबरदस्त गिरावट, आज ही खरीदारी कर एक लीटर पर बचाएं इतने रुपये, जानिए ताजा भाव

सरसों तेल की कीमत   सरसों तेल दाम गिरावट;

सरसों तेल की कीमत में जबरदस्त गिरावट,

 

नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों महंगाई ने लोगों को पसीना छुड़ा दिया है, जिससे जेब का बजट लगातार बिगड़ता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के अलावा खाद्य पदार्थों के दाम भी सातवें आसमान पर चढ़ते जा रहे हैं, जिससे हालात बेकाबू हैं। इस बीच अगर आप सरसों तेल की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। इन दिनों सरसों तेल अपने उच्चतम स्तर से 50 रुपये सस्ते में बिक रहा है। सरसों तेल का दाम अधिकतम 210 रुपये तक दर्ज किया गया था।

 

सरसों तेल दाम

यूपी में जानिए सरसों तेल का दाम

 

देश के सबसे बड़े सूब यूपी में सरसों के तेल की कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अधिकतम 210 रुपये प्रति लीटर से पूरे 50 रुपये सस्ता है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार के प्रयास जल्द ही रंग लाएंगे और यूपी में सरसों का तेल अपने न्यूनतम स्तर तक पहुंचेगा।

यूपी के इन शहरों में जानिए सरसों तेल के दाम|  

 

Today petrol Diesel price आज पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ राहत गैस सरसो तेल दाम गिराबट

 

उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज यानी 31 मई को सर्वाधिक सरसों के तेल की कीमत कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। एक दिन पहले 1 जून को सरसों का तेल हमीरपुर में 169 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, इससे पहले सरसों का तेल 29 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला।

यहां भी पढ़े:  मैट्रिक गणित पेपर रद हुआ? मोतिहारी के एसडीएम का बड़ा फैसला||बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दुबारा होगी बोर्ड का बड़ा फैसला

 

इसी तरह 28 मई को सरसों का तेल फैजाबाद में 174 रुपये, 27 मई को कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर, 26 मई को फैजाबाद में 174 रुपये, 25 मई को अंबेडकर नगर में 175 रुपये पर देखने को मिला।

 

यूपी के वायदा बाजार में आज 31 मई को न्यूनतम सरसों के तेल की की कीमत एक बार फिर 30 मई की तरह एटा में 140 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। इससे एक दिन पहले 29 मई को सरसों का तेल 28 मई की तरह अलीगढ़ में 145 रुपये प्रति लीटर था। वहीं 27 मई को सरसों के तेल का रेट अलीगढ़ में ही 144 रुपये था।

 

Telegram      join

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *