सरसों तेल दाम गिरावट
Bihar Board News

Edible oil आज फिर से हुआ सरसों तेल दामों में गिरावट जानें अपने शहर नई रेट

सरसों तेल दाम कैसे चेक करें, सरसो तेल today price,Bihar me sarsho तेल दाम कैसे दिखे,

Bihar sharsho tel today price,

Sarsho tel today price news,

Up sharsho tel rete ,

Bihar sharsho tel,

Bihar sharsho tel today price,

Sarsho तेल दाम,

 

पेट्रोल डीजल के दाम सरसों तेल दाम में गिरावट

पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट आई है । पेट्रोल डीजल के महंगाई के साथ सरसों तेल की कीमत भी आसमान छू रहा था। लेकिन आम लोगों के राहत बड़ी खबर निकल कर आ रही है सरसों तेल की कीमत में भी गिरावट आई है ।जिससे आम लोगों के बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है बजट पर आसान पड़ेगा बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों की जिंदगी में बजट पर बुरा असर पड़ रहा था इसके लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत छूट की उम्मीद जताई जा रही है।

सरसों तेल के दाम में गिरावट

मलेशिया एक्सचेंज ने जीरो पॉइंट 0.57 प्रतिशत की तेजी हुई थी जब किसी को एजेंसी में 0.56 प्रतिशत की तेजी हुई शुक्रवार का सरसों सहित लगभग सभी तेल तिलहन का भाव में गिरावट के साथ बंद हुए मूंगफली सोयाबीन तेल हैं सीपीयू और ओम तेल भी सस्ते हुए मलेशियन में 7% में 0.56% तेजी हुई है।

यहां भी पढ़े:  Mustard oil खाने वाले सभी तेल आज हो गए सस्ते सरसों भी गिरे रेट्स 100 रूपये 1 लीटर का भाव

तेज गर्मी में तेल की मांग कमजोर रहने से दिल्ली तिलहन ट्रंक बाजार गिरावट।

 

Today petrol Diesel price आज पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ राहत गैस सरसो तेल दाम गिराबट

 

बृहस्पतिवार को मुकाबले में रविवार के सरसों (mustrand oil prices) मूंगफली सोयाबीन तेल हम मुसवा और मामूली अंतर सहित लगभग 3 किलो तिलहन में गिरावट के साथ बंद हुए लगभग समाप्त होते स्टॉक के कारण विनोद तेल की कीमत में सुधार है जबकि विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से स्वाधीन बिगो पर स्थित बना है बाजार में सूत्र के मुताबिक मेले से 0.7% की तेजी हुई थी और 0.56%तेज़ी हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक सरकार को सरसो को लेकर अधिक सतर्क रहना होगा।

जिस उत्तर भारत में अधिक इस्तेमाल किए जाने जाता है और सरसों की कोई विकल्प नहीं है तो भुगता को सरसों की मानता मिक्सर बेचे जाने की शिकायत के बाद सूत्रों का सरसों तेल सारी लागत और मुनाफे का फायदा 165 से शुरू करें अधिकतम खुदरा मूल्य मार्केट प्राइस मिलना चाहिए ऐसा नहीं होने पर आशंका है।

 

             शिल्पी राज वायरल वीडियो देखें

 

जानें अपने शहर तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

 

सरसों तिलहन – 7,490-7,540 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,710 – 6,845 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,625 – 2,815 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,360-2,440 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,510 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 15,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 7,000-7,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,700- 6,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

यहां भी पढ़े:  School college Closed Holiday : फिर इतने दिनों तक बंद रहेंगे। नहीं होगा स्कूली कॉलेज बंद नीतीश कुमार ने कहा है कि।

 

टेलीग्राम पे जुड़ें JOIN
YOU TUBE पे जुड़ें SUBSCRIBE

 

सरसो तेल दाम में गिरावट, सरसों तेल के दाम भारी गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *