Centre Reduces Excise duty on Fuel: महंगाई की मार के बीच में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी राहत मिली है देश भर में आज 22 मई 2022 को पेट्रोल साडे 9 रूपये शुल्क और डीजल ₹7 प्रति लीटर सस्ता हो गया है। पेट्रोल डीजल के दामों में कमी उत्पाद फूल की यानि एक्साइज ड्यूटी घटने की वजह से आई है केंद्र सरकार मोदी सरकार ने पेट्रोल पर ₹8 और डीजल पर 6 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कब की है जिसके पेट्रोल और9 50 पैसे और डीजल ₹7 प्रति लीटर सस्ता हुआ अगर आप भी अपने शहर को पूरी रेट जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ट्वीट कर जनता को एक खुशखबारी दे दी है केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (petrol Diesel Today Price) कम कर दी है बता दे कि पहले केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर ₹10 प्रति लीटर और डीजल पर ₹5 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी थी इसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगता है बड़ी हुई थी यूक्रेन और रूस के बीच में चल रही जान के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण घरेलू बाजार में वाहन ईंधन पेट्रोल डीजल के दाम पर इसका असर पड़ा था।
दिल्ली से मुंबई तक कितना सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल?
Petrol Diesel Today show दिल्ली में पेट्रोल के भाव यानी कल शनिवार को ₹105 रूपये 41 पैसे था जो अब 96 रूपये 72 पैसे प्रति लीटर हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में ₹8 69 पैसे प्रति लीटर कमी आई है इसी तरह से देश के आर्थिक राजधानी मुंबई में 9 रूपया 16 पैसे सस्ता हुआ मुंबई में आज पेट्रोल ₹111.35 पैसे प्रति लीटर है खास बात यह है कि दिल्ली मुंबई कोलकाता और चेन्नई शहर शहरों में सिर्फ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर से काम है जबकि अन्य महानगरों में अभी तक पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल ₹96 72 पैसे और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल ₹111.35 पैसे और डीजल 97.28 पैसे प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल ₹106.03 रूपये और डीजल 92.46
चेन्नई में पेट्रोल 102.63रूपये और 94.24 प्रति लीटर
केंद्र सरकार ने बजट इन दो राज्य में घटता Vat
केंद्र सरकार के फैसला के बाद केरल की विजयन सरकार ने केंद्र सरकार के इंजन कीमत पर कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत केरला पैट्रोल डीजल रेट 2.41 पैसे 1.36 पैस प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है केंद्र के बाद केरल पहला राज है जिन्हें पेट्रोल और डीजल के आम जनता को राहत दी है केरल में अब पेट्रोल 11.91रूपये और डीजल 8.36 रुपया हो गया है।
इसके अलावा राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज क्यूट घटाई है राजस्थान में पेट्रोल पर ₹2 48 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल पर ₹1 सोलह पैसे प्रति लीटर काम की है प्रदेश में पेट्रोल में ₹10 रूपये 48 पैसे और डीजल ₹7 प्रति लीटर सस्ता है।
आपको शहर में ऐसे जाने और डीजल के भाव
आपको बात देखी पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6:00 बजे अपडेट हो जाते हैं पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप एस एम एस के जरिए भी जान सकते हैं इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ सहार का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपरोक्त RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं वही HPCL उपयोगिता उपयुक्त HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज कर भाव पता कर सकते हैं।
Mera name. Abdul sagar h mera marksit dene ka koshis kare