Today Petrol Diesel price आज पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ भारी गिरावट|| जाने अपने शहर नई रेट 2022

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol Diesel Price Today तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के दाम जानें कितनी है आपके शहर में कीमतें।

 

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.75 रूपये प्रति लीटर की जबकि 89.62रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रूपये व डीजल की कीमत 97.28 रूपये प्रति लीटर हैं।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

 

एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता , घर बैठे बुक करें

 

Today Petrol Diesel price 14 July 2022

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये व डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर  है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर है। 

 

A-petrol-station-in-India-Petrol-diesel-prices-slashed-.jpg
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले दिनों सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दामों में सात रुपये की कमी आई है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। बिहार जानकारी के वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 855413897 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको बिहार जानकारी के वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.75 रूपये प्रति लीटर की जबकि 89.62रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रूपये व डीजल की कीमत 97.28 रूपये प्रति लीटर हैं।

 

जानें अपने शहर नई रेट

State Name Petrol Price Today (Per Litre)
Punjab Petrol Price Today Rs 96.00
Maharashtra Petrol Price Today Rs 110.00
Karnataka Petrol Price Today Rs 101.42
Kerala Petrol Price Today Rs 105.5
TN – Tamil Nadu Petrol Price Today Rs 103.11
Andhra Pradesh AP Petrol Price Today Rs 110.5
Uttar Pradesh UP Petrol Price Today Rs 100.5
West Bengal WB Petrol Price Today Rs 105.15
Delhi Rs 96.41
Odisha Rs 105.99
Rajasthan Rs 110.0
Gujarat Rs 99.8
Chattisgarh Rs 102.5
Madhya Pradesh Rs 110.5
Haryana Rs 98.5
Bihar Rs 106.8
Telangana Rs 110.00
Assam Rs 96.00
Jammu & Kashmir Rs 99.8
Uttarakhand Rs 94.8
Jharkhand Rs 99.5

 

 

Petrol Diesel price Today : देश प्रमुख तेल कंपनियों ने 12 जुलाई 2022 के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के ने कीमतें जारी कर दी है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह को कई बदलाव नहीं हुआ है आपको बता दें कि देशभर में 22 मई से पेट्रोल और डीजल की (Petrol Rate Today) के स्थिर है बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर वसूली जाने वाली है एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था। जिसके बाद 22 मई से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम 7रूपये से 9.50 रूपये प्रति लीटर तक कम हो गई थे।केंद्र सरकार के एलान के बाद कुछ राज्यों ने भी अपने स्तर पर पेट्रोल और डीजल पर वैट घाट दिया था।

 

जनता को पेट्रोल डीजल की महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने पिछले महीने 1 साल ट्वीट में कटौती कि और इंधन सस्ता हो गया। लेकिन आम जनता को मिली राहत पेट्रोलियम कंपनी के लिए आफत बन रही है। पेट्रोल में उन्हें 17 . 1 रूपए प्रति लीटर जबकि डीजल पर ₹20.4 प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

Join Telegram Group Click Here

Deepak Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Anuj is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Leave a Comment

Join Group