School Colleges News Holidays : स्कूल कॉलेज बंद करने की बड़ी घोषणा हुआ जारी-

Last updated on March 5th, 2024 at 03:34 pm

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

School Holidays: प्रदेश में शिक्षा मंत्री द्वारा सभी स्कूलों की छुट्टियों (School Holidays) का ऐलान कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए 10 दिन की लंबी छुट्टियों की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री द्वारा यह सूचना दी गई है कि संघ शासित प्रदेश पांडुचेरी में इन्फ्लूएंजा के मामले काफी बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में इनफ्लुएंजा के 79 मामले सामने आ चुके हैं और धीरे-धीरे आंकड़ा बढ़ रहा है।

School college holidays today 2023

इसीलिए शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश में इन्फ्लूएंजा को और बढ़ने से रोकने के लिए 16 मार्च से 26 मार्च तक सभी स्कूलों में अवकाश (School Holidays) रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री ए नाम्मशिवयम ने प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक 10 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश प्रदेश के छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए दिया गया है, और इनफ्लुएंजा को बढ़ने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

School Holidays

शून्य काल के दौरान विधानसभा में बोलते हुए शिक्षा मंत्री ए नम्माशिवयम यह विशेष रूप से बताया कि प्रदेश में बच्चों के भीतर इनफ्लुएंजा काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस इनफ्लुएंजा को बढ़ने से रोकने के लिए और छात्रों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश में सभी प्राथमिक सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक छुट्टी (School Holidays) रखने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद इनफ्लुएंजा के वायरल प्रकार को बढ़ते हुए देखकर केंद्र शासित प्रदेश के कुछ हिस्सों में तत्काल ही छुट्टियों का आदेश जारी किया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश के पांडुचेरी माहे कराई कल और यानम के सभी 4 क्षेत्रों में मौजूद स्कूलों में तत्काल अवकाश (School Holidays) घोषित कर दिया गया है।

School Holidays Overview
Topic Details


Article School Holidays
Category School Holiday News
Place India
Year 2023
New Variant of COVID

इन्फ्लूएंजा का प्रकार पांडुचेरी के अलावा तमिलनाडु में भी फैलने की आशंका है। पुडुचेरी के अलावा तमिलनाडु में भी H3N2 मामले की संख्या बढ़ती जा रही है धीरे-धीरे यह संख्या और ना बढ़े इसलिए स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि तमिलनाडु पांडिचेरी में इनफ्लुएंजा वायरस को जांचने वाली सुविधा की भारी कमी है। इसके अलावा करुणा और इनफ्लुएंजा में बेहद कम अंतर है ऐसे में इनफ्लुएंजा की बीमारी को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

इसीलिए आईसीएमआर द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में इनफ्लुएंजा के प्रति सतर्कता बढ़ाने के लिए और सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ऐसे हालातों में बच्चों को सतर्क रखना बेहद जरूरी है। पिछले 2 वर्षों में देश में कोरोना के कारण देश को जो जान माल की हानि हुई है उसके बाद कोई भी इस तरह का रिस्क दोबारा नहीं लेना चाहेगा। इसलिए ही इस वेरिएंट को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।

March month Holi Day list 2023
मार्च महीने में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। मार्च महीने में स्कूल की होली की छुट्टियां पड़ चुकी है इसके साथ ही मार्च एवं अप्रैल महीने में ऐसे कई विशेष त्यौहार एवं आयोजन हैं जिस के उपलक्ष में प्रदेश के सभी स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रखे जाएंगे।

हालांकि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मान्यताओं के अनुसार कुछ स्थानीय अवकाश भी रखे जा सकते हैं जो कि अन्य प्रदेशों एवं संपूर्ण प्रदेश में लागू नहीं होते हैं। जबकि सार्वजनिक अवकाश प्रदेश एवं देश में मान्य होते हैं जिसके चलते सभी स्कूल कॉलेज सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा संस्थानों में अवकाश घोषित किए जाते हैं।

Bank March Holiday List 2023

Date Festival/ऑकेशंस
7 मार्च 2023 होलिका दहन/दाहना (मंगलवार)
8 मार्च 2023 होली (बुधवार)
11 मार्च 2023 दूसरा शनिवार
12 मार्च 2023 रविवार
18 मार्च 2023 शनिवार
19 मार्च 2023 रविवार
23 मार्च 2023 शहीद दिवस
25 मार्च 2023 शनिवार
26 मार्च 2023 रविवार
30 मार्च 2023 श्री रामनवमीं

School Summer Vacations 2023

मार्च का महीना लगभग बीत चुका है 15 दिनों बाद नया महीना शुरू होने वाला है। प्रदेश के लगभग अधिकतर स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है जो कि अप्रैल माह के आने तक समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में जिन प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के परीक्षा चल रहे हैं उनकी अगले माह में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां पड़ सकती हैं।

बता दें कि गर्मियों की छुट्टियां 2 से 3 महीने की होती है। जिसके लिए बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में अभी कक्षा दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है जिनका भी समापन अप्रैल माह तक हो जाएगा। ऐसे में हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों के भी ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे।

WhatsApp Group Link
Telegram Group Link

 

Deepak Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Anuj is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

1 thought on “School Colleges News Holidays : स्कूल कॉलेज बंद करने की बड़ी घोषणा हुआ जारी-”

Leave a Comment

Join Group