सावन मास शुक्ल व्रत
Bihar Board News

Sawan 2022 Vrat Festival List: सावन मास में नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत और रक्षा बंधन समेत पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, आप भी कर लें नोट

Sawan 2022 Vrat Festival List: सावन मास में नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत और रक्षा बंधन समेत पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, आप भी कर लें नोट

 

 

सावन मास शुक्ल

सावान 2022 Vrat Festival List: बीते 14 जुलाई से सावन मास

 (Sawan Month) की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 12 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन होगा. धार्मिक मान्यतानुसार, सावन में भगवान शिव की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होगा. धार्मिक दृष्टिकोण से सावन मास का खास महत्व है. दरअसल इस पवित्र महीने में सावन सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत पड़ते हैं. इसके अलावा सावन महीने के प्रमुख व्रत-त्योहारों में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), नाग पंचमी, हरियाली तीज, श्रावण पूर्णिमा, श्रावण अमावस्या, सावन पुत्रदा एकादशी, कामिका एकादशी शामिल हैं. सावन मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों के बारे में जानते हैं. 

सावन में इन व्रत-त्योहारों का रहता है बेसब्री से इंतजार

ऊपर दिए गए व्रत लिस्ट में सावन सोमवार और मंगला गौरी व्रत का भक्तों को विशेष रूप के इंतजार रहता है. इसके साथ ही हरियाली तीज, रक्षा बंधन पर्व का भी विशेष महत्व है. मंगला गौरी व्रत और हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं. जबकि कुंवारी कन्याएं सुयोग्य जीवनसाथी की कामना से इस व्रत को रखती हैं. इसके अलावा रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है. सावन सोमवार का व्रत लोग भगवान शिव की कृपा पाने के लिए करते हैं.

यहां भी पढ़े:  22 फरबरी हिन्दी वायरल हुआ प्रश्न || Bihar Board Matric Questions viral PDF Download 2022||

इस भी पढ़ें :क्या सरसों फिर से जाएगी 8000 पार?
देश भर की प्रमुख सरसों उत्पादक मंडियों में कल सरसों की कुल आवक 2 लाख 50 हजार बोरियों की रही जोकि बुधवार के मुकाबले 5 हजार बोरी अधिक थी । आवक मे से राजस्थान की मंडियों में1.20 लाख बोरी मध्य प्रदेश में 20 हजार बोरी उत्तर प्रदेश में 35 हजार बोरी हरियाणा हरियाणा और पंजाब में 20हजार बोरी गुजरात में10 हजार बोरी और अन्य राज्यों की मंडीयो में 50 बोरीयो की रही है।

Telegram Join  Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *