Bihar Board News

Mustard Oil Price: पेट्रोल सस्‍ता होने के बाद आई एक और खुशखबरी, सस्ता हो गया सरसों का तेल

Mustard Oil price:पेट्रोल डीजल के साथ-साथ सरसों तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिला बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता के बजट में काफी बुरा असर पड़ा है इसके लेकर 2 दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद सरसों मूंगफली कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

सरसों तेल के दाम में गिरावट

एक्‍साइज ड्यूटी कम क‍िए जाने से पेट्रोल का रेट 9.5 रुपये प्रत‍ि लीटर तक कम हो गया. अब कच्ची घानी तेल में बड़ी ग‍िरावट आई है. कीमत में कमी इंडोनेशिया के निर्यात खोलने के बाद से आई है.।

इंडोनेशिया की तरफ निर्यात खुला

Mustard Oil Price विदेशी बाजारों में खाने के तेल तेजी के बीच इंडोनेशिया तरफ निर्यात में खोलने का असर देश के बाजार पर बड़ा है। पीछले हफ्ते अधिकाश तेल तिलहन की कीमत में गिरावट दिखाने को मिला है। इसाका अशर यह हुआ है। कच्ची घानी सरसो तेल 40 रुपया तक सस्ता हुआ है। यह खाने के तेल के रेट में बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

सरसो दाने रेट में 100 रूपये गिरावट

सूत्रों ने बताया कि प‍िछले हफ्ते के मुकाबले इस सप्ताह सरसों दाने का भाव 100 रुपये टूटकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया. इससे सरसों दादरी तेल 250 रुपये की ग‍िरावट के साथ 15,050 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल पर बंद हुआ. वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल के रेट क्रमश: 40-40 रुपये की ग‍िरावट के साथ क्रमश: 2,365-2,445 रुपये और 2,405-2,515 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.।

यहां भी पढ़े:  Edible oil आज फिर से हुआ सरसों तेल दामों में गिरावट जानें अपने शहर नई रेट

 

Today petrol Diesel price आज पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ राहत गैस सरसो तेल दाम गिराबट

सोयाबीन में भी ग‍िरावट

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद सोयाबीन दाने और सोयाबीन लूज के भाव में भी ग‍िरावट आई और ये 7,025-7,125 रुपये (सोयाबीन दाना) और 6,725-6,825 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल (सोयाबीन लूज) पर बंद हुए. मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव भी 25 रुपये टूटकर 2,625-2,815 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.

  • बीते सप्‍ताह विदेशी बाजारों में कीमत ज्‍यादा होने की वजह से कच्चे पाम तेल का भाव भी 500 रुपये टूटकर 14,850 रुपये क्‍व‍िंटल, पामोलीन दिल्ली का भाव 600 रुपये टूटकर 16,350 रुपये और पामोलीन कांडला का भाव 520 रुपये टूटकर 15,200 रुपये प्रति क्‍व‍िंटल पर बंद हुआ.

 

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे

बिहार के अन्य शहरों में रेट में काफी बड़ा उछाल देखने को मिला है ।जो आम आदमी के खर्चे पर काफी बड़ा असर देखने को मिल रहा है ।आपका जो भी शहर है शहर का लिस्ट नीचे दिया गया है जहां से आप अपना शहर का नजदीकी मंडी का रेट जान सकते हैं।

अलवर ₹6700 क्विंटल

‌ सूरतगढ़ ₹6400 क्विंटल

‌ रावतसर ₹6550 क्विंटल

‌ नोहर ₹6600 क्विंटल

‌ भरतपुर ₹6700 क्विंटल

‌पीलीबंगा ₹6290 क्विंटल

‌ खैरथल ₹6850 क्विंटल

‌ भारदा ₹6150 क्विंटल

‌ केकड़ी ₹6600 क्विंटल

‌ किशनगढ़ ₹6400 क्विंटल

‌ पुंगल ₹6000 क्विंटल

‌ फलोदी ₹6100 क्विंटल

‌ नागपुर ₹6200 क्विंटल

‌ जुलाना ₹6500 क्विंटल

‌ सिरसा ₹6650 क्विंटल

‌ बरवाला ₹6750 क्विंटल

‌ आदमपुर ₹6250 क्विंटल

‌ मंदसौर ₹6850 क्विंटल

यहां भी पढ़े:  सरसों के तेल ग्राहक के लिए खुशखबरी, एक लीटर की खरीदारी पर मिल रहा इतने रुपये का फायदा

‌ हिसार ₹6450 क्विंटल

‌ जयपुर ₹7150 क्विंटल

‌ दिल्ली ₹7030 क्विंटल

‌ पंजाब ₹6032 क्विंटल

‌ पटना ₹6550 क्विंटल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *