Bihar Board News Petrol Diesel Today

Petrol Diesel Price: क्या बिहार में नए साल पर बदलेगा पेट्रोल-डीजल का दाम? SMS से जानें, पटना समेत अन्य शहरों के देखें भाव

 

पेट्रोल डीजल के दाम हुआ सस्ता जानें अपने शहर की नई रेट।

आज साल का आखरी दिन है यानी 1 Januray है इसी साल के साल 2022 खत्म हो जाएगा। लगभग कुछ महीने में पेट्रोल और डीजल के रेट नए साल के भाव के लेकर सभी को इंतजार है। क्या आखिर पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होगा या पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिलेगा अनुमान है कि रेट लगाया जा रहा है कि हर दिन शनिवार को तेल कंपनी पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिया है बिहार के कई शहरों में अभी कीमत स्थित बनी हुई है कल 1 जनवरी 2030 को यही स्थिरता बने रहने का संभावना है रहेगा इसमें भी पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा जिस तरीके से चला आ रहा था ₹109 प्रति लीटर।

जानें अपने शहर की नई रेट।

सहरसा- सहरसा में आज पेट्रोल के दाम 107.79 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.53 रुपये प्रति लीटर है.
सारण- सारण में आज पेट्रोल के रेत 107.66 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.43 रुपये प्रति लीटर है.
नवादा- नवादा में पेट्रोल के दाम 108.14 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.88 रुपये प्रति लीटर है.
सीवान- सीवान में पेट्रोल के दाम 108.37 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.09 रुपये प्रति लीटर है.
शेखपुरा- शेखपुरा में आज पेट्रोल के दाम 108.42 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है.
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी में पेट्रोल के दाम में 108.52 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.25 रुपये प्रति लीटर है.।

राशन कार्ड धारकों को के लिए खुशखाबरी सभी को मिलेंगे 1000 हज़ार रुपए प्रति माह जल्दी देखें।।

 

यहां भी पढ़े:  सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेगा केंद्र सरकार के बड़ा फैसला शीतकालीन ऋतु के देखते हुए

पटना में जानें आज क्या है तेल की कीमत

वहीं बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल के दाम 107. 80  रुपये प्रति लीटर है. शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की रेट 94.56 प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में 95.26 रुपये प्रति लीटर कीमत है. नालंदा में 94.61 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. मुंगेर में 95.66 रुपये लीटर पेट्रोल है. 

नए साल पर कीमत

बता दें कि 22 मई 2022 के बाद से 9 दिसंबर तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. मई से दिसंबर तक एक लीटर पेट्रोल और डीजल के कुछ राज्यों में 100 रुपए से ज्यादा रुपए तक देने पड़ रहे हैं. नए साल पर दाम की क्या स्थिति रहेगी ये आप इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर जान सकते हैं.।

Lpg Gas Cylinder 2023|नई साल 2023 एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता जानें अपने शहर नई रेट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *