Bihar Board News Mustard oil prices

Mustard Oil : सरसों मूंगफली तेल की कीमत में गिरावट जारी सोयाबीन तेल के बड़े रेट जल्दी से चेक करें भाव

 

Edible Oil Price: लगातार गिरावट के बाद आज सोयाबीन की कीमतों में सुधार देखने को मिलता है इसके अलावा सरसों और मूंगफली समेत कई तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

सरसों तेल दाम भारी गिरावट जानें अपने शहर के नई रेट

 

Edible Oil Price: लगातार गिरावट के बाद आज सोयाबीन कीमतों में सुधार देखने को मिला है वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच सोयाबीन तेल सीपीयू बिनोला और पामोलिन तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर बने रहे हैं

घट रही है सरसों की आवक

 

Sarsho tel today price

बाजार के जानकारी सूत्रों के कहा कि सोयाबीन को छोड़कर मंडियों में अन्य किसी तेल तिलहन को मांग नहीं थी इसके अलावा शिकोंगो एक्सचेंज में मंदी के कारण सोयाबीन तेलों के भाव में गिरावट देखने को मिली है सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों और मूंगफली की आवक घटने लगी है मंडियों में बुधवार को सरसों की आवक पहले के लगभग पांच लाख बोरी से घाट का लगभग4.5 लाख बोरी रह गई.

बड़े लेवल पर बन रहा रिफाइंड

सरसों से जिस बड़े पैमाने पर रिफाइंड तैयार किया जा रहा है उससे आगे जाकर सरसों की दिक्कत आ सकती है सरसों के मामले में अगली फसल आने में लगभग 9 से 10 महीने हैं और सरकार को विशेष रूप से सरसों को लेकर सतर्क रहना होगा।

यहां भी पढ़े:  सरसो तेल के दाम में रिकॉर्ड तोड़ो गिरावट 1 लीटर की ₹50 में जल्द करें खरीदारी जाने ताजा भाव तेल का

सरसों का स्टॉक बनाए सरकार

सूत्रों ने कहा कि सरकार का यह प्रयास होना चाहिए कि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों को अपील जारी करें कि वह सरसों तिलहन की खरीद कर इसका स्टॉक बनाले या जरूरत के वक्त में देश के हित में साबित होगा। सरसों का कोई विकल्प नहीं है और सरकार को चौकस रहना होगा

कीमतों में आई गिरावट

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंजर में लगभग आधा फ़ीसदी की गिरावट थी जबकि सिकोंग एक्सचेंज में लगभग 1 .8 फ़ीसदी नीचे था. सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में गिरावट के रख के कारण सोयाबीन तेल कच्चे पाम तेल सीपीओ बिनोला और पामोलिन तेल कीमतों में गिरावट आई.

आइए चेक करें आज क्या रह तेल के भाव

सरसों तिलहन – 7,565-7,615 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली – 6,835 – 6,970 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,390-2,470 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,430-2,540 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,950 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,700 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 15,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना – 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 6,800- 6,900 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

यहां भी पढ़े:  post matric Scholarship Apply 2022|| Bihar Board Matric pass scholarship apply 2022
टेलीग्राम पे जुड़ें JOIN
YOU TUBE पे जुड़ें SUBSCRIBE

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *