Admission Bihar Board News

Sahara India Money Refund: सहारा इंडिया वाले सभी को मिलेगा व्याज साहित पैसा कोर्ट के बड़ी ऐलान

अगर आप का भी सहारा इंडिया में पैसा फसा है । खुशखबरी आपके केंद्र सरकार ने रिफंड को लेकर कहिए बड़ी बात

Sahara India Money Refund अगर आप का भी सहारा इंडिया निवेश कर अपना पैसा फसाया है। तो यह खबर आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस मामले में अपडेट सामने आया है। इस बार केंद्र पंकज चौधरी ने बताया सहारा समूह की विभिन्न इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों का 1.2 लाख करोड़ रुपया फंसा हुआ है और इसमें ज्यादातर निवेशक अपने जीवन की आधी रकम सहारा इंडिया में पैसा को लगाया है इसके लेकर देश में काफी सारे गरीब परिवार संकट की घड़ी आया हुआ है इसके लेकर वित्त मंत्री लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है उन्होंने बताया है उच्चतम न्यायालय के आदेश और सहारा के मामले में शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त

न्यायमूर्ति बीएन अग्रवाल के परामर्श के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) सेबी ने कई विज्ञापन दल निवेशकों को बताया है कि पैसा वापस लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है पूरी जानकारी हिसाब के लिए दिया गया।

 

Sahara India Refund Money

सहारा से जुड़ी हर खबर के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े Whatsapp Group Join

(SEBI) सेबी ने लगाया था जुर्माना।

आपको बता दें कि इससे पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा कॉमेडी सर्विसेज कंप्रेशन ली और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि के साथ सुब्रत राय तथा तीन आन पर ₹12 करोड़ का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना दो हजार आठ और नौ में इच्छुक पूर्ण परिवर्तन देवी चार जारी करने का नियम को लेकर आया था। इसके अलावा इस साल लगता सहारा इंडिया परिवार निवेशकों को अलग होकर रिफंड के प्रदर्शन भी किया।

यहां भी पढ़े:  सहारा इंडिया निवेशकों को 1सितम्बर से पैसा वापस मिलना शुरू|| जल्दी से ये काम करो

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

 

सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 के एक आदेश दिया था जिसके बाद सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा की गई 25781.83 करोड़ की मूल राशी के बदले 31 अगस्त को बदलकर 31 September 2021तक सेबी सहारा रिफंड खाते में 15 503 .69 कल रुपए जमा किए हैं। राज मंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सेवी को 81.70 करोड़ों रुपए की मूल मूल राशि के लिए 53642ओरिजनल बॉन्ड सर्टिफिकेट पासबुक से जुड़े 19644 आवेदन मिले इनमें से भी 138 करो रुपए के कुल राशि 48326 ओरिजिनल सर्टिफिकेट पासबुक वाले 17526 एपीजीबी बॉन्ड हॉस्टल्स को रिफंड किया। है।

Sahara India Refund Money

सहारा में जितने भी निवेशक अपना पैसा निवेश किए हैं ज्यादातर गरीब परिवार से बिलॉन्ग करने वाले निवेश को हैं और यह काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं क्योंकि जीवन की आधी कमाई सहारा इंडिया में पैसा को इन्वेस्ट किया था उन सभी को आप को बता दो कि इसका कोर्ट में मामला चल रहा है और बहुत जल्द ही सभी को इस पर फैसला मिलेगा और सभी निवेशकों को पैसा वापस किया जाएगा और पैसा आपको सीधे बैंक खाते में दिया जाएगा रात को जो भी सहारा निवेशक से आपका पास डॉक्यूमेंट है वो डॉक्यूमेंट को सही तरीका से सुरक्षित रखें फैसला जैसे ही आता है आपके सीधे बैंक खाते में पैसा को दिया जाएगा।

WhatsApp group  click here 

 

Telegram Join  Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *