सरसों तेल में हुआ गिरावट
Bihar Board News

Mustard Oil Price Today: आज हुआ सरसों तेल के दाम में आई गिरावट, जानिए क्या रही कीमत

 Mustard Oil Price Today: पिछले काफी दिनों से खानें के तेल की कीमतों में मिल रही राहत आज भी बरकरार है। मालूम हो कि, विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के कारण दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन तेल और पामोलिन तेल की कीमतों में सुधार आया जबकि घरेलू मांग कमजोर होने से सरसों तेल के भाव (Mustard Oil Price Today) में गिरावट देखी गई।

सरसों तेल हुआ सस्ता

सरसो तेल के दाम में हुआ सस्ता।

 

Mustard oil prices: सरसों की तेल की कीमतों पर बड़ी गिरावट आने से तेल सस्ता हुआ। थोक मार्केट में जहां सरसों का तेल ₹120 प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। वहीं फाइनल की भाव ₹154 प्रति लीटर चल रहा है ।पिछले कुछ दिनों में सरसों का तेल अपने भाव में उच्चतम स्तर से लगभग ₹60 सस्ता हो चुका है। यदि इस समय सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो आप एक ज्यादा से ज्यादा पीपा में खरीद लें क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार जल्द ही सरसों का तेल में तेजी आ सकती है।

 

Today petrol Diesel price आज पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ राहत गैस सरसो तेल दाम गिराबट

Mustard Oil Price Today प्रति क्विंटल

सरसों तिलहन – 7,465-7,515 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,775 – 6,870 रुपये प्रति क्विन्टल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,650 रुपये प्रति क्विन्टल।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,595 – 2,785 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,355-2,430 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,405-2,505 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल।

यहां भी पढ़े:  Bihar civil court Exam Date declared 2023||Bihar civil court admit card download link 2023

 

Mustard Oil Price Today: आज हुआ सरसों तेल के दाम में आई गिरावट, जानिए क्या रही कीमत

 

 

हालांकि देश में ईश्वर सरसों तेल की बंपर पैदावार हुई है और मार्केट में भी सरसों का तेल है परंतु जाम खोरी चलते हुए दाम के बीच में बहुत ज्यादा बढ़ गया है जो आप सरकार छापेमारी और सख्त चलते ही है कंट्रोल आ चुका है क्योंकि लगातार सरसों का तेल में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मार्केट में सरसों तेल की सुधार देखने को आया है और गत सप्ताह में तेल ₹15000 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ इसी तरह से पकी घानी की कहानी और कच्ची घानी के दाम में 20 से ₹25 सुधार के साथ क्रमश का 7 ग्राम है 2370 से2445, 24: 20 से 2520 से लेकर रुपया प्रतिदिन 15 लीटर रहे हैं।

 

दूसरे तेलों को देखा जाए तो विदेशी बाजारों के मजबूती के चलते सोयाबीन के भाव मैं 25 और ₹35 की बढ़ोतरी चल रही है गत समाप्त सोयाबीन 7775 से 7.825 रुपया प्रति क्विंटल पर चल रहे थे इस समाप्त भी यहां ट्रेंड बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *