Bihar Board News

Gold Price Today: आज सोने-चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितना हुआ महंगा

Sona Ka Dam Huaa Sasta : अगर आप भी सोना व चांदी खरीदना चाहते हैं, तो आप सभी तमाम ग्राहकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं क्योंकि अभी-अभी जारी ताजा न्यूज़ के अनुसार सोने की दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं। कितने रुपये सस्ता हुआ एवं चांदी इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

 आज सोना चांदी के दाम में गिराबत 

आज सुबह सुबह एक लेटेस्ट खबर जारी हुई हैं जिस खबर के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना एवं चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ कमी आई हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह सुबह जारी news के अनुसार सोने 1400 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका हैं। तथा पिछले दो दिन में चांदी करीब 4000 रुपये सस्ती हुई है।

Sona Ka Dam Huaa Sasta

दरअसल शुक्रवार के चांदी के भाव मार्केट में 69539 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही थी जबकि आज उससे 1940 रुपये सस्ती होकर आज चांदी 67599 रुपये प्रति के दर से मार्केट में बिक रही हैं। वहीं अगर सोना की बात करें तो 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। बता दें सर्राफा बाजारों में चांदी अपने 3 साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब 8409 रुपये सस्ती है। जबकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई 58882 रुपये से 1450 रुपये सस्ता है।

यहां भी पढ़े:  मैट्रिक रिजल्ट आज हर हाल में घोषित होगा 2022|| मैट्रिक रिजल्ट लिंक हुआ जारी 2022||

सोना और चांदी के दाम में हुआ गिरावट 

सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 356 रुपये की गिरावट है। 23 कैरेट सोना 355 रुपये सस्ता हुआ है तो 22 कैरेट सोने के भाव में 326 रुपये की कमी हुई है। 18 कैरेट सोने का भाव 267 रुपये गिरा है। गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा या सस्ता बिक रहे है।

बाजार में आज का सोना का भाव क्या हैं?

आज 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 59154 रुपये पर है। सर्राफा बाजारों में चांदी जीएसटी समेत 69626 रुपये प्रति किलो पड़ेगी। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 58918 रुपये है। आज यह 57202 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इसमें 95 पर्सेट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 64809 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 67000 रुपये के करीब पहुंच जाएगा।

https://biharjankari.com/online-note-coin-sell/

22 कैरेट व 18 कैरेट गोल्ड की विशेषता क्या हैं?

22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 3 फीसद जीएसटी के साथ 54186 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 65000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जीएसटी के साथ अब 44366 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 56000 रुपये पड़ेगा। वहीं 14 कैरेट सोने का भाव 33598 रुपये है। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह 34605 रुपये पर पहुंच जा रहा है।

Online Note Coin Sell : पुराने का नोट 786 नंबर वाले की कीमत 300000 मिल रही है, जाने पूरी खबर।

कैसे चेक कर सकते हैं अपने शहर का भाव?

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.।

Today Gold Rate 🪙 : सोना चांदी में आई भारी गिरावट | 22 कैरेट 38,000 | 24 कैरेट 42,000

 24 Carat 22 Price  Link
22 Carat  Price Link
Whatsapp Group Link
यहां भी पढ़े:  Ofss Inter Admission Merit List Download 2022|| इंटर में नामांकन की प्रिक्रिया शुरू प्रथम मेरिट लिस्ट हुआ जारी 2022

 

 

 

Old Note Sale Website Link
Old Coin Sale Website Link
Whatsapp Group Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *