LPG gas Cylinder Price Bihar
Bihar Board News

LPG Gas Cylinder || एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता| फ्री में गैस सिलेंडर ऐसे बुक करें सब्सिडी का पैसा मिलना शुरू

Lpg Gas Cylinder, LPG gas Cylinder Price, today price lpg gas, lpg gas Cylinder Price in bihar, LPG gas Cylinder Price,lpg gas Cylinder Price

Good News: LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती, इन लोगों को मिलेगा फायदा

 

LPG cylinder prices: गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो इसमें आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रति सिलेंडर 200 रुपये कम हुए हैं. इसे लेकर जानकारी दी गई है कि ये 200 रुपये सरकार ने सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला लिया है. लेकिन सरकार के इस फैसले का फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी ही उठा पाएंगे.

 

petrol and diesel prices: लगातार बढ़ते दामों के बाद अब अचानक सरकार ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price), पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol and Diesel prices) में भारी कटौती की गई है. गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी, डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9.50 रुपये की कटौती की गई है.

यहां भी पढ़े:  पेट्रोल और डीजल के नए रेट हुए जारी सबसे सस्ता डीजल ₹85.83 लीटर और पेट्रोल ₹ 91. 45लीटर

LPG Gas subsidy

 

 

 cylinder prices: गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो इसमें आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रति सिलेंडर 200 रुपये कम हुए हैं. इसे लेकर जानकारी दी गई है कि ये 200 रुपये सरकार ने सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला लिया है. लेकिन सरकार के इस फैसले का फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी ही उठा पाएंगे.

 petrol and diesel prices: लगातार बढ़ते दामों के बाद अब अचानक सरकार ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price), पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol and Diesel prices) में भारी कटौती की गई है. गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी, डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9.50 रुपये की कटौती की गई है.

 

 

Today petrol Diesel price आज पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ राहत गैस सरसो तेल दाम गिराब

 

 

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

 

LPG gas subsidy: केन्द्र की मोदी सरकार ने करीब 9 करोड़ लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया है। यह सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर दी जाएगी।

जाने अपने शहर के रेट

City Price Today
New Delhi ₹?899.50
Mumbai ₹899.50
Gurgaon ₹908.50
Bengaluru ₹902.50
Chandigarh ₹909.00
Jaipur ₹903.50
Patna ₹989.50
Kolkata ₹926.00
Chennai ₹915.50
Noida ₹897.50
Bhubaneshwar ₹911.00
Hyderabad ₹952.00
Lucknow ₹937.50
Trivandrum ₹909.00

सब्सिडी किसे मिलती है?

बता दें कि एलपीजी पर सब्सिडी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को दी जाती है। जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती। इस सालाना 10 लाख रुपये की वार्षिक आय की गणना पति और दोनों की आय को मिलाकर की जाती है। भारत के सभी राज्यों में एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी अलग-अलग है।

यहां भी पढ़े:  Bihar board Matric inter Result 2023|| Inter Result Date 2023||10th 12th final result date 2022

 

मई में LPG की कीमत बढ़ाई गई थी

बता दें कि इस समय देशभर में घरेलू गैस के लिए आम जन को 1000 से 1100 से रुपये के बीच में चुकाना पड़ रहा है। इस महीने मई में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो सिलेंडर) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

 

 

Lpg Gas Cylinder, LPG gas Cylinder Price, today price lpg gas, lpg gas Cylinder Price in bihar, LPG gas Cylinder Price,lpg gas Cylinder Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *