इंटरमीडिएट का आयुष नंदनी बनी टॉपर यहां से चेक करें अपना टॉपर लिस्ट बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट हुआ जारी टॉपर लिस्ट देखें यहां से

Last updated on March 24th, 2023 at 05:16 pm

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bihar Board Inter result 2023

Bihar board inter topper list 2023:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट ईश्वर बहुत ही बेहतरीन दिया गया है ईश्वर किस डिस्ट्रिक्ट से कौन सा विद्यार्थी टॉपर बने हैं और साथ ही साथ कितना नंबर पर टॉप किया है उन सभी विद्यार्थियों का लिस्ट इस आर्टिकल में दिया गया है जो भी विद्यार्थी चेक करना चाह रहे हैं चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ रिजल्ट जो भी विद्यार्थी अभी तक नहीं चेक कर पाए हैं उन सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट भी सभी विद्यार्थियों को मार्कशीट के साथ ओपन हो रहा है तो जल्दी से जाइए और रिजल्ट को चेक कीजिए और साथ ही साथ चेक कीजिए कौन सा विद्यार्थी टॉपर बने हैं।

Bihar board Inter topper list 2023

Bihar board inter result 2023: नतीजे शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने जारी किए। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में खगड़िया के आर. एल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय की मोहाद्देसा ने 475 अंक (95 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं कॉमर्स में औरंगाबाद के एस. सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 475 अंक (95 फीसदी) मार्क्स हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। कॉमर्स में एक लड़का और एक लड़की संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार भी परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित रही। कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए गए थे जिनकी मदद से बिहार बोर्ड ने एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया।

Bihar Board 12th Result 2023 Toppers : ये हैं बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की तीनो स्ट्रीम के टॉपर

Bihar Board 12th Result 2023 Toppers : तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। साइंस की टॉपर – बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में खगड़िया के आर. एल कॉलेज की छात्रा आयुषी नंदन ने 474 मार्क्स (94.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है। 
आर्ट्स की टॉपर – आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय की मोहाद्देसा ने 475 अंक (95 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया है। – कॉमर्स की टॉपर- वहीं कॉमर्स में औरंगाबाद के एस. सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 475 अंक (95 फीसदी) मार्क्स हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया।

Bihar Board 12th Result 2023: कैसा रहा आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट – संकाय और डिविजन वाइज सफल छात्रों की संख्या
कला संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 6,68526
सफल परीक्षार्थी : 5,53,150
फर्स्ट डिविजन : 1,80,979
सेकेंड डिविजन : 2,86,859
थर्ड डिविजन : 85,312

विज्ञान संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 5,86,532
सफल परीक्षार्थी : 4,92,300
फर्स्ट डिविजन : 3,01,627
सेकेंड डिविजन : 1,87,223
थर्ड डिविजन : 3,450

वाणिज्य संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 49,155
सफल परीक्षार्थी : 46,180
फर्स्ट डिविजन : 30,475
सेकेंड डिविजन : 12,795
थर्ड डिविजन : 2,730वोकेशनल संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 373
सफल परीक्षार्थी : 318
फर्स्ट डिविजन : 141
सेकेंड डिविजन : 166
थर्ड डिविजन : 11

Bihar Board 12th Result 2023 Commerce Toppers : बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपरों की लिस्ट

बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपरों की लिस्ट

रैंक – 1 , औरंगाबाद के एसएस सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से टॉप पर रहे। सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 475-475 (95 फीसदी) अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। 
रैंक 2 – दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे। सीतामणि की भूमि कुमारी, औरंगाबाद की तुनाजा सिंह और गया की कोमल कुमारी तीनों विद्यार्थियों ने 474 (94.8 फीसदी) अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। 
रैक 3- तीसरे स्थान पर दो स्टूडेंट रहे। खगड़िया की पायल कुमारी और पटना की सृष्टि अक्ष्य 94.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 
रैंक 4-  औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट विधि कुमारी और सोनम कुमारी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। दोनों के 93.6 फीसदी अंक आए।
रैंक 5- 5वें स्थान पर भी दो स्टूडेंट्स रहे। पटना की पुजा कुमारी और मधुबनी की नीलम कुमारी 93.4 फीसदी अकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

रैंक 6- छठे स्थान पर भी दो विद्यार्थी रहे। मुंगेर की तनिषा कुमारी और गोपालगंज के अमन कुमार 93.2 फीसदी मार्क्स के साथ छठे स्थान पर रहे।

इंटर में टॉपर विद्यार्थी को क्या-क्या मिलता है।

इंटरमीडिएट की जो भी विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल होते हैं उन सभी विद्यार्थियों को बिहार सरकार के द्वारा ₹100000 एक लैपटॉप और साथ ही साथ 11 बुक रीडर भी दिया जाता है जहां से सभी बच्चों का सभी पुस्तक अवेलेबल रहता है बिहार सरकार के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड सभी टॉपर को सम्मानित करेगा और जो भी बच्चे टॉपर बने हैं उन सभी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।

Bihar Board result  Important Link 
12th Result check Link-1Link -2Link-3
12th marksheet Download  click Here
Telegram click Here

Deepak Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Anuj is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Leave a Comment

Join Group